विस चुनाव को लेकर चलाया जा रहा चेकिंग अभियान
बांदा, के एस दुबे । अपराधियों की चहलकदमी को रोकने और विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। सीमावर्ती इलाकों से आवगामन करने वाले आपराधिक तत्वों पर पुलिस की पैनी निगाह है। इसके साथ ही गांवों में भ्रमण करते हुए भी अपराधियों को सख्त हिदायत दी जा रही है। इसके साथ ही मतदाताओं को निडर होकर मतदान करने की बात कही जा रही है। पुलिस इन दिनो अंतर्जपदीय और अंतर्राज्यीय सीमाआें पर बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही है। इससे किसी भी प्रकार से दूसरे जनपदों या राज्यों से जिलें की सीमा के अंदर अराजक तत्वों का प्रवेश न हो सके। रविवार को स्थानीय पुलिस ने जिले की
युवकों की तलाशी लेती पुलिस टीम |
सीमाओं में चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्ति, वाहनों की चेकिंग की। अभियान में मप्र राज्य से लगने वाली सीमाओं तथा चित्रकूट, फतेहपुर व हमीरपुर से लगने सीमा पर चेकिंग की गई। एसपी अभिनंदन ने बताया कि चुनाव के दृष्टिगत उक्त अभियान चलाया गया है। संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने के लिए संबंधित थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है। ताकि कोई अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति जिले की सीमा में प्रवेश न कर सके। वहीं इसके अलावा आने-जाने वाले वाहनों पर भी नजर रखी जा रही है। एसपी ने कहा कि सीमावर्ती चेकिंग अभियान आगे भी अनवरत जारी रहेगा। इधर, बबेरू सीओ सियाराम ने प्रभारी निरीक्षक कमासिन सुभाष चंद्र चौरसिया से साथ कमासिन ब्लाक के लोहरा, अतर्रा, ओझा नगर और कमासिन स्थित मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों को भयमुक्त मतदान करने की बात कही। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी करने पर अपराधियों को सबक सिखाते हुए सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
No comments:
Post a Comment