चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने जिला कलेक्ट्रेट परिसर में मतदाता जागरूकता अभियान के सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन किया। यह विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के स्वीप योजना के द्वारा किया जा रहा है। जनपद में 27 फरवरी को मतदान होगा। जिसको सफल बनाने के लिए इसमें कई स्लोगन के साथ मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। जिसमें हम मतदाता बूथ में जाए, अपनी पसंद के बटन दबाएं तथा ’भारत के भाग्य विधाता हम हैं जागरूक मतदाता, छोड़ो अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान के साथ
सेल्फी प्वाइंट का शुभारंभ करते डीएम। |
इस सेल्फी प्वाइंट का प्रारंभ हुआ। इस सेल्फी प्वाइंट के तहत मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान को कई गाड़ियों में स्टीकर लगाकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। जिससे अधिक से अधिक मतदान हो सके। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्वयं सेल्फी लेकर इसका उद्घाटन किया। यह सेल्फी प्वाइंट तहसील, ब्लाको में लगाया गया है। जिससे मतदाता जागरूकता का प्रचार-प्रसार हो सके। इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी कुंवर बहादुर सिंह, उप जिला अधिकारी न्यायिक वंदिता श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment