चुनावी तैयारियों की समीक्षा करने के बाद मातहतों को दिए निर्देश
बांदा, के एस दुबे । प्रयागराज जोन के पुलिस महानिदेशक प्रेमप्रकाश ने चुनावी तैयारियों की समीक्षा की। इसके साथ ही मातहतों को निर्देशित करते हुए कहा कि पेशेवर अपराधियों पर पैनी निगाह रखने के साथ ही प्रभावी कार्रवाई की जाए। एडीजी ने पुलिस अधिकारियों के साथ मवई गांव के पोलिंग बूथ का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एडीजी जोन प्रयागराज प्रेमप्रकाश के द्वारा मंगलवार को जनपद का आकस्मिक दौरा किया। एडीजी प्रेम प्रकाश ने रेंज के आईजी के सत्यनारायण तथा पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र की मौजूदगी में सर्किल के क्षेत्राधिकारियों के साथ बैठक लेते आगामी विधानसभा चुनाव के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन अपराधियों पर चुनाव के दौरान
भौतिक सत्यापन करते एडीजी प्रेम प्रकाश |
अपराध किए जाने का अंदेशा हो, उन पर प्रभावी कार्यवाही अमल में लाएं। बैठक के पश्चात एडीजी प्रेमप्रकाश ने नगर कोतवाली क्षेत्र के मवई में बूथों का भौतिक सत्यापन किया। एडीजी ने रजिस्टर नंबर-8 शस्त्र सूची का अवलोकन करते हुए हल्का प्रभारी व बीट प्रभारियों से उनके क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर के बारे में जानकारी प्राप्त की। वहीं समस्त अधिकारियों, कर्मियों को विधानसभा चुनाव-2022 के मद्देनजर शस्त्रों के मिलान, हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी, बूथों के भौतिक सत्यापन के लिए निर्देशित किया। कार्यवाही किए जाने के पश्चात एडीजी जोन ने गांव के लोगां से अपराधियां की गतिविधियों के बारे में भी सवाल दागा। साथ ही विस्तृत जानकारी भी ली। समीक्षा बैठक के दौरान आईजी के सत्यनारायण, एसपी अभिनंदन, एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र, क्षेत्राधिकारी नगर राकेश कुमार सिंह, सदर सत्यप्रकाश शर्मा, नरैनी नितिन कुमार, बबेरू सियाराम, सीओ कार्यालय अंबुजा त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment