फतेहपुर, शमशाद खान । जन्मदिन पर यदि कोई सार्थक कार्य किया जाए तो बेहद सुखद अनुभूति होती है। ऐसा ही नजारा गुरूवार को देखने को मिला। जब पुत्री के जन्मदिन पर भीषण ठंड से बचाए जाने के लिए दान दिए गए स्वेटरों को आचार्य रामनारायण ने गढ़ीवा, बीबीपुर, विनोनगर व कांशीराम कालोनी के चिन्हित बच्चों को वितरित किए। ठंड के बीच स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे और सभी ने खूब प्रशंसा की।
अनाथ बच्चों को स्वेटर वितरित करते आचार्य। |
आचार्य रामनारायण के कहा कि सभी के सहयोग से वह लगातार बच्चों की सहायता करते हैं। उन्होने कहा कि सभी लोगों को इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होने बताया कि समाज से प्राप्त अन्य जरूरतमंदों को पैंट, शर्ट, साड़ी व पुराने वस्त्रों का भी उन्होने वितरण किया।
No comments:
Post a Comment