बांदा, के एस दुबे । मकर संक्रांति के मौके पर जमालपुर ग्राम पंचायत में प्रधान प्रतिनिधि शिवचरण शुक्ल की अध्यक्षता में खिचड़ी भोज का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें ग्रामीणों ने सहभागिता करते हुए खिचड़ी भोज किया। कार्यक्रम में बड़ोखर ब्लाक प्रमुख स्वर्ण सिंह सोनू, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि हिमांशु सिंह, बड़ोखर मंडल अध्यक्ष श्यामबाबू पाल, बड़ोखर मंडल अध्यक्ष चंद्रभाल शुक्ला, भाजपा नेता राममिलन तिवारी, पूर्व महामंत्री बड़ोखर
खिचड़ी भोज में मौजूद अतिथिगण |
संतराम सिंह बोस सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे। प्रधान प्रतिनिधि श्री शुक्ल ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों को अंग वस्त्र व मामला पहनाकर सम्मानित किया। वहां ग्रामवासियों ने सराहना की। इसके बाद ब्लाक प्रमुख व प्रधान प्रतिनिधि तथा हिमांशु ने जमालपुर में मकर संक्रांति के मौके पर बच्चों द्वारा रखी गई रेस प्रतियोगिता में पहुंचकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
No comments:
Post a Comment