अस्पताल के नए और पुराने भवनों को भी देखा
कमासिन, के एस दुबे । जनपद में चल रहे कोविड वैक्सीनेशन को लेकर जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान खामियों को देख डीएम खफा रहे। उन्होंने नए तथा पुराने अस्पताल भवनों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि निरीक्षण दौरान मिली खामियों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इधर, वैक्सीनेशन की गति धीमी पाए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई।
सीएचसी का निरीक्षण करते जिलाधिकारी अनुराग पटेल |
बुधवार को जिला अधिकारी अनुराग पटेल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान अस्पताल में तमाम खामियां नजर आईं। इस पर जिलाधिकारी नाराज हो गए। रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमासिन का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में तमाम खामियां देखने को मिली। उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन का काम जिस गति से किया जाना चाहिए उसकी प्रगति रिपोर्ट संतोषजनक नहीं है। जिले के सुदूरवर्ती बीहड़ क्षेत्र में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीनेशन को लेकर बृहद तैयारियां की गई है। लेकिन कार्यरत अधिकारियों कर्मचारियों के कार्य परिणाम संतोषजनक नहीं है। कहा कि वैक्सीनेशन के काम में 98 पाइंट प्रथम डोज, तथा सेकंड डोज 68 पाइंट तथा बच्चों का 70 पाइंट वैक्सीनेशन हुआ है। रविवार को सिर्फ नौ वैक्सीनेश हुए हैं। यह स्थिति अत्यंत खेद जनक है। उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण करते हुए पाया कि बच्चों के प्रसव केंद्र में बेबीवाल्वो, वेट मशीन खराबी के अलावा बेड सीटें गंदी थी। जिस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। स्टाक रजिस्टर 17 जनवरी तक लिखा गया था, उसको डेट टू डेट अपडेट होना चाहिए था। साथ ही प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. जितेंद्र सिंह को चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था करने के दिशा निर्देश दिए। तत्पश्चात जिलाधिकारी पुराने अस्पताल भवन का भी निरीक्षण किया। जहां पर खड़ी 108 एंबुलेंस का औचक निरीक्षण किया। एंबुलेंस में आक्सीजन सिलेंडर, थर्मामीटर, आक्सीमीटर आदि गाड़ी में लगे उपकरण नदारद थे। यही हाल 102 एंबुलेंस का था जिसमें लगे सारे उपकरण खराब थे। डीएम अनुराग पटेल ने बताया कि अस्पताल में लगे जीवनदायिनी उपकरणों की आवश्यक खामियों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। इसमें जिम्मेदार के विरुद्ध सख्त आवश्यक कार्रवाई होगी। साथ ही अस्पताल की सभी आवश्यक खामियों को दूर कर सुविधाओं से लैस किया जाएगा। जिससे लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का समुचित लाभ मिले।
No comments:
Post a Comment