बांदा, के एस दुबे । बबेरु में भारत स्काउट गाइड के छात्र छात्राओं ने जेपी शर्मा इंटर कालेज के प्रधानाचार्य एवं स्काउट गाइड के शिक्षक के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकाली। स्काउट गाइड के छात्र छात्राओं ने गगन भेदी नारे लगाते हुए बबेरु नगर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करके मतदाताओं को शतप्रतिशत मतदान करने एवं कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया।
रैली निकालते स्काउट गाइड |
जेपी शर्मा इंटर कालेज में भारत स्काउट गाइड के शिक्षक पीके सिंह के नेतृत्व में स्काउट गाइड के छात्र छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। कालेज के प्रधानाचार्य डा. अनिल सिंह गौर ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। वही स्काउट गाइड के छात्र छात्राओं ने घोष के धुन पर नारेबाजी करते हुए कालेज से अतर्रा रोड होकर मुख्य चौराहा से कमासिन रोड, पुरानी तहसील रोड से सुंदर कुआं से औगासी रोड से रावणा मैदान होकर तहसील परिसर गगन भेदी नारे लगाते हुए पहुचे। वहीं उप जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने स्काउट गाइड के छात्र छात्राओं को जलपान कराया। छात्र छात्राओं ने मतदाता जागरूकता के संबंध में अपने भाषण प्रस्तुत किए। उसके बाद तहसील परिसर से घोष के धुन पर गगन भेदी नारे लगाते हुए कोतवाली रोड से मुख्य चौराहा होकर अतर्रा मुख्य मार्ग से कालेज तक मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया। वही कोरोना की तीसरी लहर पर वैक्सीन एवं बस्टर डोज लगवाने के लिए प्रेरित किया है। रैली के दौरान साथ मे प्रधानाचार्य डा. अनिल सिंह गौर, सुधीर कुमार, विवेक कुमार, अरुण कुमार, शिवप्रसाद, सत्यनारायण, यतिन मिश्रा, मयंक, शिवमोहन, शिवप्रसाद धुरिया, पूजा श्रीवास्तव, रमा तिवारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment