गाडगे यूथ ब्रिगेड सामाजिक चेतना सभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिया मंत्र
फतेहपुर, शमशाद खान । गाडगे यूथ ब्रिगेड की सामाजिक चेतना सभा में धोबी समाज को शिक्षा की मुख्य धारा से जहां जुड़ने का आहवान किया गया वहीं राजनैतिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भी जागरूक किया। वक्ताओं का कहना रहा कि जब तक समाज की भागीदारी राजनीति में नहीं होगी तब तक समाज का विकास संभव नहीं है।
हथगाम कस्बे के प्रबुद्ध अंबेडकर जूनियर हाईस्कूल मीरापारा परिसर में सामाजिक चेतना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरदीप माथुर ने कहा कि समाज में आज भी शिक्षा का संचालन न होने के कारण देश और प्रदेश में विकास नहीं हो पा रहा है। बाबा साहेब अंबेडकर के बनाएं सविधानो से आज समाज में एक साथ बैठने का अवसर मिला है। बाबा साहब ने अपने जीवन में हर समय शिक्षा और राजनीति में रूझान रखा और लोगों
राष्ट्रीय अध्यक्ष को संत गाडगे का प्रतीक चिन्ह भेंट करते समाज के लोग। |
को संविधान बना कर दिया। दलित बिरादरी का विकास न होने का एक बड़ा कारण है कि शिक्षा। परिवार में गरीबी होने के कारण आज भी माता पिता अपने बच्चों शिक्षा नहीं दिला पाते हैं। उन्होने धोबी बिरादरी का आहवान किया कि अपने-अपने बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से अवश्य जोड़ें और राजनीति में सक्रिय भागीदारी भी निभाएं जिससे समाज का विकास संभव हो सके। कार्यक्रम को जिला प्रभारी मनोज कुमार चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि धोबी समाज को शिक्षा और राजनीति में आने के लिए जागरूक करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। माता पिता अपने बच्चों को पहले शिक्षा दिलाने का कार्य करें। प्रयागराज मंडल से धीरज कनौजिया ने समाज में फैले नशे को खत्म करने का मंत्र बताया। जनसभा को रमेश कनौजिया एडवोकेट, जिला महासचिव अजय चौधरी, डॉ. मनोज कुमार श्रीवास्तव, जिला सचिव नीरज चौधरी आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में गाडगे यूथ बिग्रेड जिलाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी सहित अन्य पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरदीप माथुर को संत गाडगे का प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। संचालन हरिश्चंद्र चौधरी ने किया। इस मौके पर शीलू चौधरी, अमित चौधरी, अभिषेक चौधरी, मयूर चौधरी, प्रमोद चौधरी, रामसरन चौधरी, विनोद निर्मल, सोनू निर्मल मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment