लाइन एवं पुलिस कार्यालय समेत सभी थानों में अर्पित किए गए श्रद्धा सुमन
बांदा, के एस दुबे । शहीद दिवस के अवसर पर पुलिस कार्यालयों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ अफसरों ने उन्हें नमन करते हुए उनके व्यक्तित्व पर विस्तृत प्रकाश डाला।
मौन धारण कर श्रद्धांजलि देते सीओ बबेरू |
रविवार को शहीद दिवस के अवसर पर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को पुलिस कार्यालय, पुलिस लाइन सहित समस्त थानों में दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। जहां अधिकारियों के द्वारा देश के प्रति उनके कार्यों व क्रिया कलापों को याद किया गया। इसी तरह क्षेत्राधिकारी नगर राकेश कुमार सिंह, बबेरू सियाराम, नरैनी नितिन कुमार, अतर्रा अंबुजा त्रिवेदी, सदर सत्यप्रकाश शर्मा आदि ने शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्राणों की आहूति देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया। साथ ही उनके व्यक्तित्व पर विस्तृत प्रकाश भी डाला। कहा कि देश की आजादी में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को अहम योगदान है। उनकी कुर्बानी को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।
No comments:
Post a Comment