भोजन जन सेवा समिति लगातार कर रही जरूरतमंदों की मदद
फतेहपुर, शमशाद खान । शीतलहर व रिमझिम बारिश के बीच शुक्रवार भोजन जन सेवा समिति ने शहर के कई मुहल्लों के चयनित जरूरतमंदों के बीच स्वेटर, गर्म कपड़े व कंबल का वितरण किया। गर्म कपड़े व कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खुशी से खिल उठे और उन्होने समिति के प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
बच्चों को गर्म कपड़े वितरित करते भोजन जन सेवा समिति के संस्थापक। |
भोजन जन सेवा समिति के संस्थापक कुमार शेखर एवं आचार्य रामनारायण के सहयोग से शहर के विनोबा नगर, बीबीपुर, अंदौली पुलिया, राधानगर, झाउपुर पुलिया आदि जगहों पर चयनित ठंड से ठिठुरते गरीब, एकल बुजुर्ग, निराश्रित, जरूरतमंद व अनाथ बच्चों को राहत देने हेतु कंबल, गर्म कपड़े, स्वेटर, जूते-चप्पल का वितरण किया। विनोबा नगर में उपस्थित दो सैकड़ा बच्चों को बिस्कुट, चॉकलेट, कुरकुरे भी बांटे। संस्थापक कुमार शेखर ने बताया कि गरीबों के लिए सर्दी का मौसम काफी कष्टदाई होता है। ऐसी स्थिति में सभी लोग अपने आसपास ऐसे गरीब जरूरतमंदों के बीच जो संभव मदद हो सके मदद करने का काम करें। इस अवसर पर दिलीप यादव, यतीश रायजादा, अराध्या साहू, अंकित वर्मा, राहुल कछवाह, राजेश साहू, आदिल खान, गुड्डू, रमन अग्रहरि, मनीष केसरवानी, अनिरुद्ध मौर्या, नरेश गुप्ता, राजू राईन भी शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment