बबेरू कोतवाली क्षेत्र के परइया दाई के समीप हुआ हादसा
बबेरू, के एस दुबे । कोहरे की धुंध और तेज रफ्तार की वजह से इनोवा कार ने पुलिस जीप में टक्कर मार दी। पुलिस जीप सड़क किनारे खाईं में पलट गई। इसमें सवार कोतवाल बबेरू समेत सात लोग जख्मी हुए हैं। घायलों में पुलिस कर्मियों के अलावा दो अन्य लोग भी शामिल हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस अधीक्षक ने घायलों का अस्पताल पहुंचकर हाल जाना।
दुर्घटनाग्रस्त इनोवा कार |
मिली जानकारी के मुताबिक बबेरू कोतवाली प्रभारी कृष्णकुमार (48) पुत्र बीएन पांडेय, एसएसआई रामदिनेश तिवारी (45), कांस्टेबल आनंद त्रिपाठी, अभिषेक और रामगनेश के साथ पुलिस जीप से परइयादाई के समीप स्थित हुई दुर्घटना की जांच पड़ताल करने गए थे। इसी बीच सामने आ रही चिकित्सक की इनोवा कार ने पुलिस जीप में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि जीप खंती में गिरकर पलट गई। कोतवाली प्रभारी समेत सभी लोग घायल हो गए। नजदीक में ही खड़े बाइक सवार दादूराम (22) पुत्र जगनंदन निवासी उमरहनी और हरीओम तिवारी (30)
खाईं में पलटी पुलिस जीप |
पुत्र चेतन भी घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पाकर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। सभी घायलों को किसी तरह बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहां गंभीर चोट आने पर कोतवाली प्रभारी कृष्णकुमार, दादूराम और हरीओम को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया। सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन जिला अस्पताल पहुंच गए। घायल इंसपेक्टर का हाल जाना। वहीं सूचना पाकर अन्य थानों के एसओ भी घायलों का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंच गए।
No comments:
Post a Comment