युवा विकास समिति के सहयोग से सदर तहसील में बना प्वाइंट
फतेहपुर, शमशाद खान । युवा विकास समिति ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सदर तहसील में वोटर सेल्फी प्वाइंट बनाया। सेल्फी प्वाइंट का फीता काटकर नायाब तहसीलदार विकास पांडेय ने शुभारंभ किया। जिसमें मतदाता अपनी सेल्फी लेकर अपने परिचितों को सेल्फी फोटो शेयर कर आपका मतदान लोकतंत्र की जान तथा ये है सबकी जिम्मेदारी, डालें वोट सभी नर-नारी के साथ ही मतदान तिथि 23 फरवरी 2022 को अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र में सशक्त भूमिका निर्वहन की अपील की जा रही है।
सेल्फी प्वाइंट में फोटो लेतीं युवतियां। |
समिति के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि युवाओं को मतदान करने के साथ-साथ अपने आस-पास के बुजुर्गों को मतदान कराने के लिए मतदान केंद्रों तक पहुंचाने में युवा वर्ग को आगे आना चाहिए। उन्होने कहा कि एक मजबूत लोकतंत्र के लिए सभी को मतदान अवश्य करना चाहिए। उन्होने कहा कि समिति लगातार मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान चला रही है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष कंचन मिश्रा, आफताब आलम, मुकेश, रूपम मिश्रा, सूर्य प्रकाश, सुशीला, जुबैर आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment