शिवाजी, सरदार भगत सिंह, राम दरबार सहित कई वीर सपूतों की झांकी रही आकर्षण का केंद्र
फतेहपुर, शमशाद खान । आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम की श्रृंखला में मंगलवार वीआईपी रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज से विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा में शामिल शिवाजी, सरदार भगत सिंह, राम दरबार सहित कई वीर सपूतों की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। विभिन्न मार्गों में भ्रमण कर यात्रा पुनः स्कूल पहुंची। जहां सदर विधायक ने यात्रा का समापन किया।
तिरंगा यात्रा में शामिल झांकी व बच्चे। |
तिरंगा यात्रा में विद्यालय के तीनों संवर्गों के छात्र-छात्राओं ने वीर शिवाजी, सरदार भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, रानी लक्ष्मी बाई, गीता के उपदेश, राम दरबार, भक्त श्रवण कुमार सहित अन्य कई वीर सपूतों की झांकी निकालकर उनके बलिदान को याद किया। वैश्विक महामारी कोरोना की झांकी निकालकर समाज को जागरूक करने का प्रयास किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह ने अतिथियों का परिचय कराया। दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शोभा यात्रा को विद्या भारती पूर्वी क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचंद्र ने झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में कानपुर प्रांत के सह प्रांत प्रचारक रमेश, संगठन मंत्री सुनील, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य व आचार्य व आचार्या बहनें उपस्थित रहीं। शोभा यात्रा सदर अस्पताल, पटेल नगर चौराहा, कचेहरी रोड, विद्यार्थी चौराहा, रानी कालोनी से होकर गुजरी। जगह-जगह लोगां ने यात्रा को रोक कर पुष्प वर्षा की। समापन सदर विधायक विक्रम सिंह ने किया।
No comments:
Post a Comment