देवेश प्रताप सिंह राठौर महासचिव ऑल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन
.............. झांसी में कोरोना रिपोर्ट के आधार पर पॉजिटिव केस संख्या 150 झांसी में आज है, 4450 के लगभग सैंपल लिए गए जिसमें 83 कोरोना पॉजिटिव निकले मुझे लगता है चार, साडे चार हजार में 83 निकल रहे हैं अगर सही प्रकार से जांच हो और संख्याएं बढ़ाई जाएं मैं दावे के साथ कह सकता हूं 1 दिन में आज की तिथि तक कोरोना के मरीज सैकड़ों ,सैकड़ों निकलेंगे पर जांच प्रक्रिया अभी चार हजार के करीब सैंपल लेने पर यह स्थित है सैंपल लेने की
व्यवस्था है गली मोहल्ले जागरूकता फैलाई जाए और लगभग जांच प्रक्रिया हो बहुत सारे कोरोना पॉजिटिव निकलेंगे नियम का पालन बहुत कम हो रहा है इसलिए मुझे पूरा विश्वास है आज की तिथि में स्थित कोरोना की विकराल रूप में है यह मेरा विश्वास है। पर विधानसभा चुनाव हैं इसलिए इतना अधिक कोरोना के बारे में भयभीत लोगों को नहीं होने देंगे चुनाव के बाद क्या होगा कोरोना का रूप ईश्वर ही मालिक है।
No comments:
Post a Comment