डीएम व एडीएम ने फीता काटकर किया शुभारंभ
अधिकारियों, अधिवक्ताओं व आम जनमानस ने मतदान हेतु प्रेरित करने का लिया संकल्प
फतेहपुर, शमशाद खान । जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे के दिशा-निर्देशन में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान का आयोजन बुधवार कलेक्ट्रेट परिसर में किया गया। जिसका शुभारंभ डीएम व एडीएम ने फीता काटकर एवं हस्ताक्षर करके किया। तत्पश्चात अधिकारियों, अधिवक्ताओं व आम जनमानस ने मतदान हेतु प्रेरित करने का संकल्प लिया। स्वीप के अंतर्गत स्टेट आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमें जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे एवं अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक ने भी हस्ताक्षर किया। डॉ अनुराग ने उपस्थित सभी अधिकारियों, अधिवक्ताओं
हस्ताक्षर करके शुभारंभ करतीं डीएम अपूर्वा दुबे। |
व जनमानस को मतदान हेतु शपथ पत्र दिया। निवेदन किया कि सभी लोग मतदान अवश्य करें। अन्य सभी को भी मतदान हेतु प्रेरित करें। जिससे मतदान का प्रतिशत बढ़े और जनपद का विकास अधिक हो। इस अवसर पर एडीएम जे धीरेंद्र प्रताप सिंह, एसडीएम सदर नंद प्रकाश मौर्य, डिप्टी कलेक्टर मनीष कुमार सिंह, एएसडीएम प्रथम अंजू वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह, सीओ सिटी दिनेश चंद्र मिश्र, समाज कल्याण अधिकारी केएस मिश्र, जिला युवा कल्याण अधिकारी मनोज कुमार यादव, क्रीड़ा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव, अर्थ सांख्यिकी अधिकारी जोगेंद्र यादव, प्रोवेशन अधिकारी नीरज कुमार सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह कुशवाहा, पूर्ति अधिकारी अंजनी कुमार सिंह, जीएमडीआईसी अंजनीश प्रताप सिंह, डीसीसी सुपरवाइजर अभिजीत पटेल, बार एसोसिएशन के महामंत्री आशीष गौड़ एवं प्रमुख सहयोगी सर्व फार ह्यूमैनिटी से गुरमीत सिंह, आचार्य रामनारायण, कुमार शेखर, जीतू जोशी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment