क्राइम बैठक में एसपी ने थाना प्रभारियों को किया निर्देषित
बांदा, के एस दुबे । पुलिस लाइन में आयोजित अपराध समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने कहा कि किसी भी दशा में अपराधियों को नहीं बख्शा जाना चाहिए। पेशेवर अपराधियों पर सख्त नजर रखा जाए। वाहन चेकिंग की जाए और चुनाव आचार संहिता का सख्ती के साथ पालन कराया जाए।
समीक्षा बैठक लेते एसपी अभिनंदन |
पुलिस लाइन में आयोजित अपराध समीक्षा बैठक में एसपी ने सभी उपस्थित अधिकारियों को अपने-अपने सर्किलों तथा थाना क्षेत्रों में चुनाव को सफल बनाने के लिए आवश्यक कार्यवाही जैसे संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में सतर्क दृष्टि रखते हुए अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण करने व जनमानस के मन में निडर होकर वोट डालने के संबंध में जागरूक करने हेतु निर्देशित किया है। उन्होंने चुनाव में व्यवधान उत्पन्न करने वाले असामाजिक तत्वों पर निरोधात्मक कार्यवाही करने के साथ ही शराब एवं रुपये का अवैध इस्तेमाल न होने पाए, इसके लिए सघन वाहन चेकिंग व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के निर्देश दिए। अंतर्जनपदीय एवं अंतर्राज्यीय गिरोह पर प्रभावी कार्यवाही हेतु जनपद की सभी सीमाओं पर बैरियर लगाकर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की सघन चेकिंग अभियान निरंतर जारी रखने के निर्देश दिए गए। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र, सीओ नगर राकेश कुमार सिंह, सदर सत्यप्रकाश शर्मा, बबेरू सियाराम, नरैनी नितिन कुमार, अतर्रा अंबुजा त्रिवेदी सहित समस्त थाना प्रभारी व चौकी इंचार्ज उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment