चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल की अध्यक्षता में उप जिलाधिकारी सदर पूजा यादव, क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पांडेय की उपस्थिति में थाना कोतवाली कर्वी में थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ। फरियादियों की समस्याओं को सुनकर शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी राजीव कुमार सिंह, अतिरिक्त अपराध निरीक्षक भास्कर मिश्र, राजस्व, पुलिस विभाग के अन्य
समस्याएं सुनते एसपी। |
अधिकारी, ध्कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमा राय की अध्यक्षता में उप जिलाधिकारी राजापुर प्रमोद झा व क्षेत्राधिकारी एसपी सोनकर की उपस्थिति में थाना राजापुर में थाना समाधान दिवस के अवसर पर फरियादियों की समस्याओं को सुनकर शीघ्र निस्तारण के लिए निर्देशित किया है। थाना समाधान दिवस में प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार मिश्र आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment