पार्टी के घोषित प्रत्याशियों को जिताने का करेंगे काम : तौसीफ
फतेहपुर, शमशाद खान । मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के नवनियुक्त प्रदेश सचिव तौसीफुज्जमा उर्फ तौसीफ सिद्दीकी के प्रथम नगर आगमन पर समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं ने फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। स्वागत के पश्चात श्री तौसीफ ने कहा कि संगठन को मजबूती प्रदान की जाएगी एवं पार्टी के घोषित प्रत्याशियों को जिताने का काम किया जाएगा।
नवमनोनीत प्रदेश सचिव का स्वागत करते कार्यकर्ता। |
यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव तौसीफुज्जमा उर्फ तौसीफ का रविवार को प्रथम नगर आगमन हुआ। निज निवास अहमदगंज पहुंचने पर समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं ने फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। स्वागत से गदगद श्री तौसीफ ने कहा कि जो जिम्मेदारी प्रदेश नेतृत्व ने उन्हें सौपी है उसका पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निर्वाहन किया जाएगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे। पार्टी नेतृत्व जिस विधानसभा की जिम्मेदारी देगा वहां प्रत्याशी को जिताने का काम किया जाएगा। इस मौके पर ओवैस फारूकी, हाशिम खान, मो. आजम खान, आतिफ कुरैशी, फैजान, जुल्फेकार, रजत, सोनू, राकेश, समीर, सिराज, इफ्तेखार, अकील अहमद, अदनान भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment