अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव की सराहनीय पहल की हो रही सराहना
फतेहपुर, शमशाद खान । कोरोना काल की आपदा में बड़े व छोटे कारोबारियों के अलावा रेहड़ी ठेले वालो के साथ ही फुटपाथ पर जूता पालिश करने वालो पर वाले मोचियों के काम पर भी असर पड़ा है। कांग्रेस नेता मिस्बाहुल हक के द्वारा जूता पालिश करने वालो की समस्याओ को देखते हुए किट का वितरण किया गया। फुटपाथ किनारे जूता चप्पल करने वालो के लिये किट सौगात की तरह देखते हुए किट पाते ही मोचियों के चेहरे खिल उठे। वही कांग्रेस नेता के इस कार्य के लिये चारो ओर जमकर सराहना की जा रही है।
मोची को किट देते प्रदेश सचिव मिस्बाहुल हक। |
शनिवार को कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव मिस्बाहुल हक द्वारा शहर के अलग अलग हिस्सों में फुटपाथ पर शू पालिश करने व पुराने जूता चप्पल रिपेयर कर गुजर बसर करने वाले कारीगरों के बीच जाकर उन्हें किट वितरण की गई। इस मौके पर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव मिस्बाहुल हक ने बताया कि कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय सचिव एव यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी के द्वारा लड़की हूँ लड़ सकती हूं मिशन चलाये जाने के साथ ही आर्थिक रूप से कमजोरों की मदद के लिये विशेष आवाहन किया गया हैं। कोरोना काल मे छोटे मोटे काम धंधे करने वालो के कामकाज पर बुरा असर पड़ा है। पुराने जूते चप्पल पालिश व रिपेयर कर निर्बल आय से जीविका चलाने वाले चर्मकार समाज के लिये केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा किसी तरह की कोइ भी योजना नही दी गयी। कोरोना के चलते काम धंधे के बन्द होने से समाज की परेशान था। ऐसे में प्रियंका गांधी के मिशन से प्रेरणा लेते हुए उनके द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर जूता चप्पल पालिश करने वाले लगभग आधा सैकड़ा लोगो के बीच जाकर किट वितरित की गयी है जिसमे पालिश, ब्रश समेत उनके रोजममर्रा में काम आने वाली चीजे है। उन्होंने कहाकि गरीबो कमजोरों व निर्बल वर्ग के साथ कांग्रेस पार्टी सदैव की तरह खड़ी है। साथ ही कहाकि विधानसभा चुनाव में देश की सबसे पुरानी पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी और कांग्रेस पार्टी सेक्युलर दलो के साथ मिलकर सरकार बनाने का काम करेगी। इस मौके पर राम कुमार ब्रह्मचारी, राजू लोहार, रईस अहमद, साकेत, मो. राशिद, मो. हफीज, मो. शाहिद, राम राजीवन, राम स्वरूप, राम वचन छंगू, पूनम, सरिता, प्रियंका समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment