चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। मुख्यालय से सटे पुरवा तरौहां गांव में चल रहे मां कालिका देवी क्रिकेट चौलेंज कप टूर्नामेंट में क्वार्टर फाइनल के तीसरे मैच में पुरवा तरौहां ने शानदार जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पुरवा तरौहां के रविन्द्र को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
खिलाड़ी को पुरस्कृत करते अतिथि।
शनिवार को हुए तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में पुरवा तरौहां का मुकाबला खुटहा से हुआ। मैच की शुरुवात मुख्य अतिथि संदीप त्रिपाठी, संतोष यादव और नंदकिशोर ने टास कराकर मैच शुरू कराया। बारिश से प्रभावित मैच में पहले बल्लेबाजी करते पुरवा तरौहां ने निर्धारित 15 ओवर पर 7 विकेट खोकर 133 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए खुटहा टीम की शुरुवात खराब रही। 28 रन में ही चार विकेट खो दिए। खुटहा टीम 12 ओवर में 92 रन बनाकर आल आउट हो गयी। पुरवा तरौहां ने 41 रन से जीत हासिल की। रविन्द्र ने 61 रन बनाकर 3 विकेट लिए। मैच के दौरान मैच प्रभारी गौरव मिश्र, कॉमेंटेटर जानकीशरण पांडेय, रुद्र त्रिवेदी, स्कोरर रमेश मिश्र, मीडिया प्रभारी पवन मिश्र, अजय, ललित शरीफ, हिमांशु संचालक कमेटी सहित दर्शक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment