अपराधियों और हिस्ट्रीशीटरों को डायरेक्टर दी जा रही चेतावनी
सीआरपीएफ और पुलिस फोर्स ने किया भ्रमण
नरैनी, के एस दुबे । चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो, इसके लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। विधानसभा क्षेत्र में शान्तिपूर्ण मतदान कराने के लिए कस्बे सहित संवेदनशील व अति संवेदनशील इलाकों में पुलिस फोर्स की मौजूदगी में सीआरपीएफ ने पैदल मार्च किया। शुक्रवार को आचार संहिता का पालन कर निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश दिया। कोतवाली पुलिस और केंद्रीय पुलिस बल द्वारा पैदल मार्च किया। सशस्त्र पुलिस ने वज्र वाहन सहित एक दर्जन से अधिक वाहनों में सवार होकर आधुनिक असलहों का प्रदर्शन कर मतदाताओं को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। कोतवाली पुलिस सहित एक कंपनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस द्वारा कस्बे के
नरैनी क्षेत्र में फ्लैग मार्च करती पुलिस व सीआरपीएफ जवान |
मुख्य चौराहे सहित अतर्रा मार्ग व बाँदा मार्ग के अलावा अति संवेदनशील हड़हा, कबौली, मोतियारी व संवेदनशील गांव जमवारा में मार्च किया गया। केंद्रीय रिजर्व पुलिस के पैदल मार्च का नेतृत्व कंपनी कमांडर विजय स्वरूप कर रहे थे। मौके पर मौजूद अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा व पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन कुमार चुनाव के मद्देनजर लागू आचार संहिता के पालन के निर्देश व मास्क के प्रयोग की नसीहत दी।आगामी 23 फरवरी के दिन होने वाले मतदान पर निडर होकर शन्ति पूर्वक मतदान करने की बात कही। इस दौरान उपजिलाधिकारी रावेंद्र सिंह, कोतवाली निरीक्षक राकेश तिवारी, उपनिरीक्षक आशीष पटेरिया, वरिष्ठ उपनिरीक्षक नंदराम प्रजापति मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment