धाता/फतेहपुर, शमशाद खान । धाता थाना की नवनिर्मित चौकी किशनपुर का गुरूवार क्षेत्रीय विधायक कृष्णा पासवान ने फीता काटकर उद्घाटन किया। कार्यक्रम में एसपी सहित जिले के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस चौकी क्षेत्र के अर्तगत आठ ग्राम पंचायते आती हैं। एसपी राजेश कुमार सिंह ने चौकी का निरीक्षण कर सुविधाओं का जायजा लिया।
निवनिर्मित चौकी का फीता काटकर उद्घाटन करतीं विधायक। |
धाता थाना की पहली व सुदूरवर्ती यमुना नदी के किनारे किशनपुर में बनायी गई रिपोटिंग चौकी का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक ने फीता काटकर लोकार्पण किया। थानाध्यक्ष संजय कुमार तिवारी ने चौकी का पूजन किया। चौकी क्षेत्र में आने वाले गांव किशनपुर, ऐरई, सेमरी, अढौली गोपालपुर, मखौवा, बम्हरौली, परसिद्धपुर, गोकुलपुर, तुलसीपुर, टेकारी कोरियापर आदि आठ ग्राम पंचायतों को मिलाकर 12 गाँव आएंगे। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, क्षेत्राधिकारी गयादत्त मिश्रा, चौकी प्रभारी शिशिर कुमार सिंह के अलावा क्षेत्र के अनंत सिंह, विवेक सिंह, राजेंद्र गर्ग, भगवान दास, मनोज सिंह, संदीप सिंह मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment