210 रिक्रूट आरक्षियों के दीक्षांत परेड का लिया मान प्रणाम
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। पुलिस लाइन में रिक्रूट आरक्षियों के दीक्षांत परेड का आयोजन हुआ। एसपी धवल जायसवाल ने परेड की सलामी ली। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा के. सत्यनारायणा ने परेड का मान प्रणाम लिया। परेड की अगुवाई प्रथम कमाण्डर रिक्रूट आरक्षी नरेश अहिरवार, द्वितीय कमाण्डर रिक्रूट आरक्षी विकास राय ने की। मार्च पास्ट की कार्यवाही की गयी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रशिक्षण निदेशालय के आदेशानुसार पुलिस लाइन में अंतिम रूप में 212 रिक्रूट आरक्षियों ने छह माह तक प्रशिक्षण लिया है। एक आरक्षी अस्वस्थ्य व एक आरक्षी अवकाश से गैरहाजिर को छोड़कर 210 रिक्रूट आरक्षी अंतिम परीक्षा में सम्मिलित हुए। जिसमें सभी 210 रिक्रूट आरक्षी सफल रहे। दीक्षांत सामारोह के मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक के. सत्यनारायणा व पुलिस अधीक्षक ने इनडोर, आउटडोर की परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले रिक्रूट आरक्षियों को प्रशस्ति पत्र, ट्राफी प्रदान कर पुरस्कृत किया। रिक्रूट आरक्षी जितेन्द्र कुमार को बेस्ट कैडेट चुना गया। पुलिस अधीक्षक ने सुमेर सिंह प्रतिसार निरीक्षक, आरटीसी प्रभारी सुखदेव, आरटीसी मेजर आफाक खां सहित आरटीसी स्टाफ को विशेष सहयोग की प्रशंसा की। पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि आज सभी लोग पुलिस अधिकारी बन चुके है। इसका पहचान है सोच और विचार। भले ही डियूटी पर नही है फिर भी किसी जरूरतमंद को जरूरत है तो यदि उसकी मदद कर दी तो समझ लें कि पुलिस अधिकारी का फर्ज निभा दिया। प्रशिक्षण के दौरान दी गयी सीख को हमेशा बरकरार रखें। प्रतिदिन व्यायाम करें। अच्छा खाना खाएं। बाहर की चीचें खाने से बचें। इसके बाद उन्होंने सभी उत्तीर्ण आरक्षियों को शपथ दिलायी। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस महानिरीक्षक को मोमेन्टो प्रदान कर सम्मानित किया। सामारोह में अपर पुलिस अधीक्षक व नोडल अधिकारी प्रशिक्षण शैलेन्द्र कुमार राय, सीओ सिटी शीतला प्रसाद पांडेय, मऊ सुबोध गौतम, लाइंस हर्ष पांडेय सहित समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक, शाखा, चौकी प्रभारी, यातायात प्रभारी योगेश कुमार, पीआरओ एसपी प्रदीप कुमार, व्पापार मण्डल के पदाधिकारी मौजूद रहे।
निरीक्षण करते आईजी।
पोलिंग सेंटरों का किया निरीक्षण
चित्रकूट। पुलिस महानिरीक्षक के. सत्यनारायणा ने पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल की उपस्थिति में आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत कर्वी शहर में पोलिंग सेंटर गंगा प्रसाद जनसेवा इण्टर कालेज, ज्ञान भारती इण्टर कालेज, कम्पोजिट विद्यालय नया बाजार का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पांडेय, पीआरओ प्रदीप कुमार सहित अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment