निर्भीक एवं निडर होकर मतदान करने की अपील
फतेहपुर, शमशाद खान । विधानसभा चुनाव के चलते जिले में शांति व्यवस्था कायम करने के उद्देश्य से मंगलवार सीओ सिटी व सीओ खागा के नेतृत्व में पुलिस व अर्द्ध सैनिक बलों की टुकड़ियों ने क्षेत्र में पैदल मार्च कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया। पुलिस अधिकारियों ने मतदाताओं से निर्भीक एवं निडर होकर मतदान करने की अपील की।
मलवां विकास खंड के अंतर्गत पैदल मार्च करते पुलिस व अर्द्ध सैनिक बल। |
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में आम जनमानस को सुरक्षा का एहसास कराने के लिए पुलिस संकल्पबद्ध है। सीओ सिटी दिनेश चंद्र मिश्र के नेतृत्व में अर्द्ध सैनिक बलों ने मलवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मीरमऊ, रावतपुर, पनई, पोखरा, कुंवरपुर व सीओ खागा के नेतृत्व में ग्राम इरादतपुर, चतुर्भुजपुर, टिकरी गांव में पुलिस व अर्द्ध सैनिक बलों ने पैदल मार्च किया। बूटों की खनक से लोगों के बीच कौतूहल बना रहा। जब जानकारी मिली कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस व अर्द्ध सैनिक बल मार्च कर रहे हैं तो लोगों ने राहत की सांस ली और सुरक्षा का एहसास किया। सीओ ने ग्रामीणों का आहवान किया कि पुलिस लगातार अराजकतत्वों पर निगाह बनाए हुए है। विधानसभा चुनाव में निर्भीक एवं निडर होकर शत-प्रतिशत मतदान करके जनप्रतिनिधियों का चुनाव करें। जिससे जनपद का विकास हो सके। इस मौके पर अन्य संबंधित पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment