पीसी पटेल के समर्थन कैरी गांव के ग्रामीण भी कूदे
बबेरू, के एस दुबे । मुख्य चौराहा में पीसी पटेल जनसेवक पर फर्जी दर्ज मुकदमा वापस करने की मांग को लेकर अनशन रविवार को चौथे दिन जारी रहा। वहीं कैरी गांव एक सैकड़ा किसान बारिश में भींगते हुए अनशन स्थल आकर धरना में बैठे रहे। घंटो नारेबाजी करते हुए पीसी पटेल पर फर्जी दर्ज मुकदमा वापस करने की मांग करते रहे।
धरने पर बैठे ग्रामीण व अन्य |
बुंदेलखंड राष्ट्र समिति द्वारा चौथे दिन अनशन जारी रहा। वही कैरी गांव के एक सैकड़ा किसान बेमौसम बारिश में भींगते हुए आकर अनशन स्थल में धरना में बैठे रहे।वही पीसी पटेल पर फर्जी दर्ज मुकदमा वापस कराने की मांग को लेकर घंटो नारेबाजी करते रहे। कैरी गांव के किसानों ने कहा कि जब तक पीसी पटेल पर दर्ज मुकदमा वापस नही हो जाएगा, तब तक आंदोलन पर डटे रहेंगे। और प्रशासन की ईंट से ईंट बजाने से भी पीछे नही हटेंगे। अनशन में राष्ट्र समिति के अमित यादव, नंदू पटेल, आशीष पटेल, छोटा सिंह पटेल, दिलीप पटेल बैठे रहे। वही कैरी गांव के पिंकू पटेल, हरिओम, भूपत सिंह, विजन सिंह, राकेश पटेल, कल्लू पटेल, धर्मेंद्र पटेल, समर सिंह सहित एक सैकड़ा किसान धरना में बैठकर नारेबाजी करते रहे, औऱ पीसी पटेल पर दर्ज फर्जी मुकदमा वापस करने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment