सीएम को ज्ञापन भेजकर एक लाख पदों पर भर्ती निकालने की मांग
कानपुर, संवाददाता । प्रदेश के प्राथमिक शिक्षकों के खाली पदों पर नियुक्ति निकालकर पदों को भरने की मांग को लेकर टीईटी उत्तीर्ण युवाओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भेजकर नियुक्ति दिलाने की मांग किया। शुक्रवार को टीईटी उत्तीर्ण युवाओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर शिक्षा विभाग में रिक्त होने के बाद भी प्रदेश सरकार द्वारा टीईटी उत्तीर्ण युवाओं को नौकरी न देने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपते हुए खाली पदों पर नियुक्ति देने की मांग किया। सीएम को भेजे ज्ञापन में बताया कि वर्ष 2020 में सांसद डॉ धर्मवीर द्वारा संसद में उठाए गए प्रश्न के जवाब में प्रदेश के शिक्षा मंत्री द्वारा प्राथमिक शिक्षकों के 217481 पदों के खाली होने की बात कही थी।
कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी।
शिक्षकों के पदों को रिक्त बताया था। साथ ही बताया कि 51112 के रिक्त पदों में से 68500 पदों पर भर्ती निकालने के बाद भी शेष 22000 पदों के अलावा प्रति वर्ष प्रदेश में 10 से 15 हजार रिटायर भी हो रहे है। उन्होने रिक्त एवं रिटायर हो रहे शिक्षकों के पदों को जोड़कर प्रदेश में एक लाख शिक्षकों के पदों पर वैकेंसी का विज्ञापन जारी करने की मांग किया। इस मौके पर आकाश द्विवेदी, शिवम् सिंह तोमर, विशाल कुमार, अमित कुमार, आशीष कुमार, अभय शुक्ला, आशीष यादव, शुभम सिंह, शिवचरन कुमार, मुकेश मौर्य, आनंद कुमार सिंह, हिमांशु पांडेय आदि रहे।
No comments:
Post a Comment