शस्त्र लाइसेंस धारकों के कारतूस का विवरण लेने के एसपी ने दिए निर्देश
फतेहपुर, शमशाद खान । विधानसभा चुनाव 2022 को सकुशल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराए जाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने पहल शुरू कर दी। गुरूवार को एसपी के साथ उन्होने संवेदनशील बूथ का निरीक्षण करते हुए ग्रामीणों से संवाद कर निर्भीक एवं निडर होकर शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की। एसपी ने थाना प्रभारी से शस्त्र लाइसेंस धारकों के कारतूसों का विवरण लेने के निर्देश दिए।
संवेदनशील बूथ का निरीक्षण करतीं डीएम अपूर्वा दुबे। |
डीएम अपूर्वा दुबे गुरूवार को पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के साथ विजयीपुर विकास खंड के संवेदनशील बूथ प्राथमिक विद्यालय एकौरा पहुंची। जहां उन्होने ग्रामीणों से संवाद किया। डीएम ने कहा कि कोविड-19 महामारी के बचाव हेतु मास्क का प्रयोग करें। दो गज की दूरी, साबुन पानी से हाथ धोते रहने के प्रोटोकॉल का पालन करें। उन्होंने मतदान के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि मतदान लोकतंत्र का मजबूत आधार है। शत प्रतिशत मतदान करके लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाएं। लेखपाल ने उच्चाधिकारियों को बताया कि एकौरा ग्राम में 720 मतदाता व तीन बूथ हैं। एसपी ने सभी लाइसेंस शास्त्र धारकों के कारतूस का विवरण लेने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए। इसके पश्चात एकौरा ग्राम के बनाए गए बूथ रामगोपाल त्रिपाठी इंटर कालेज का जायजा लेकर निर्देश दिए कि बूथ में सभी सुविधाएं मजबूत रखें। इस मौके पर उप जिलाधिकारी खागा, तहसीलदार खागा, ग्राम प्रधान सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment