डीएम ने वैक्सीनेशन कार्य का किया निरीक्षण
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने शनिवार को भरतकूप में हो रहे वैक्सीनेशन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एएनएम सोनू देवी उपस्थित पाई गई। आशा, आंगनबाड़ी के गैरहाजिर रहने पर नाराजगी व्यक्त की। 17 लोगों को वैक्सीनेशन हो चुका था। इसके बाद जिलाधिकारी ने खरौध व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
निरीक्षण करते डीएम। |
कर्का पड़रिया का जायजा लिया। शिवनारायण, प्रिया गुप्ता स्टाफ नर्स अनुपस्थित रहे। एएनएम निर्मला मौजूद थी। डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि गांव में जाकर घर-घर पूछ कर वैक्सीनेशन कराएं। जिससे सरकार की मंशा के अनुरूप वैक्सीनेशन का कार्य पूरा हो जाए। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसीराम, जिला दिव्यांग अधिकारी राजबहादुर सिंह, प्रधान शंभू सिंह पटेल आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment