कार्यकर्ताओं के मान सम्मान व स्वाभिमान का रखा जाएगा ख्याल : चंदन
फतेहपुर, शमशाद खान । बहुजन समाज पार्टी की मासिक बैठक में आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव को फतह करने की रणनीति तैयार की गई। जिलाध्यक्ष नीरज कुमार पासी ने कार्यकर्ताओं का आहवान किया कि गांव-गांव जाकर पार्टी की नीतियों का प्रचार करें। अयाह-शाह विधानसभा से घोषित प्रत्याशी चंदन पाल को जिताने में कोई कोर-कसर न छोड़ें।
रविवार बहुजन समाज पार्टी की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष नीरज कुमार पासी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में मंडल सेक्टर प्रभारी एमपी भास्कर के अलावा अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री पासी ने कहा कि विधानसभा चुनाव का समय बेहद नजदीक आ गया है। गांव-
गांव जाकर पार्टी की नीतियों का प्रचार-प्रसार करने में कोताही न बरती जाए। पूर्ववर्ती बसपा शासनकाल में मुख्यमंत्री मायावती ने सर्वजन हिताए-सर्वजन सुखाए की नीति पर काम करके सभी वर्गों को लाभ पहुंचाने का काम किया था। बसपा शासनकाल में गुंडे एवं माफियाओं की जगह जेल हुआ करती थी। भ्रष्टाचार पर बहन जी ने लगाम लगाया, लेकिन जब से प्रदेश की सत्ता सपा व भाजपा ने संभाली प्रदेश के हालात बदर से बदतर हो गए। उन्होने कहा कि प्रदेश को विकास की ओर ले जाने के लिए बसपा के घोषित प्रत्याशियों को जिताने में कोताही न बरतें। उन्होने अयाह-शाह विधानसभा से घोषित प्रत्याशी चंदन पाल को जिताने की कार्यकर्ताओं से अपील किया। बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी प्रत्याशी चंदन पाल ने कहा कि कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान व स्वाभिमान का ख्याल रखा जाएगा। बहन जी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए कार्यकर्ता चुनाव में जी-जान से जुट जाएं। बैठक में मुख्य रूप से विधानसभा अध्यक्ष प्रेमशंकर गौतम, राजेश जाटव, लालू मौर्या, राजेश पाल, अजीत पाल, रिंकू मौर्या, पवन पाल के अलावा विधानसभा, सेक्टर, बूथ कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment