बांदा, के एस दुबे । कोविड टीकाकरण अभियान के तहत बुधवार को बिलगांव राजकीय इंटर कालेज में स्वास्थ विभाग द्वारा कैंप लगाया गया। इसमें 15 से 18 वर्ष आयु के बीच के लोगों का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण अभियान में विद्यालय के शिक्षणरत छात्र-छात्राओं ने बड़े ही उत्साह के बीच बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और टीकाकरण कराते हुए एक दूसरे को प्रेरित किया। शुरुआती पहला टीका छात्र नीरज ने लगवाया। इसके बाद एक सैकड़ा से ज्यादा छात्र छात्राओं ने टीकाकरण कराया।
टीकाकरण कराने के बाद प्रमाण पत्रों के साथ छात्र-छात्राएं |
महुआ विकासखंड क्षेत्र के ग्राम बिलगांव राजकीय इंटर कालेज में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा 15 से 18 वर्ष आयु के बीच के लोगों का टीकाकरण की शुरुआत की गई। इसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बड़े ही उत्साह के बीच टीकाकरण कराया। कैंप की शुरुआत छात्र नीरज ने टीका लगवा कर किया। इसी के साथ ही एक सैकड़ा से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने टीकाकरण कराया। टीकाकरण में स्वास्थ्य टीम की सीएचओ श्वेता गुप्ता एएनएम ममता मिश्रा, रानी देवी के अलावा शिक्षक वेदप्रकाश त्रिपाठी मूलचंद, धर्मेंद्र, भूपेंद्र व अशोक कुमार आदि का विशेष योगदान रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य आशीर्वाद सिंह ने 15 से 18 वर्ष आयु के बीच सभी को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया।
No comments:
Post a Comment