(देवेश प्रताप सिंह राठौर उत्तर प्रदेश महासचिव ऑल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन)
................................देश का प्रधानमंत्री किसी पार्टी का हो लेकिन वह पार्टी का प्रधानमंत्री नहीं है पूरे देश का प्रधानमंत्री है ऐसे में अगर विपक्ष पार्टी की सरकार उस राज्य में हो और सुरक्षा जैसी गंभीर विषय पर गंभीरता ना दिखाया जाना यह बहुत ही बड़ी घटना है इस पर पंजाब सरकार को टालमटोल नहीं सही जवाब देने की जरूरत है,पंजाब राज्य से बड़ी खबर जहां पर प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक हुई जहां पर वर्तमान में कांग्रेस की सरकार है प्रधानमंत्री की सुरक्षा में जो चूक हुई है उसकी पूरी जिम्मेदारी पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को जाती है यह कोई छोटी घटना नहीं है विश्व के सबसे शक्तिशाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा की बात है इसमें चूक पंजाब सरकार की पूरी जिम्मेदारी है यह चूक उनके संज्ञान में बात होगी जरूर, कांग्रेश जो प्रथा चला रही है यह प्रथा आगे चलकर औरों को भी दिक्कत पैदा कर सकती है कहीं भी कोई भी किसी राज्य में किसी की भी सरकार हो जब देश का प्रधानमंत्री जाता है वह किसी दल का नहीं होता है पूरे देश के 130 करोड़ की जनता का चुनाव हुआ प्रधानमंत्री होता है।आप ने वर्ष 1984 की घटना देखी है इंदिरा गांधी की जब हत्या हुई थी उसके बाद कैसा कोहराम मचा था आज तक बहुत से लोगों उभरनहीं पाए हैं
इसमें राजेश टाइटलर और कमलनाथ दंगे भड़काने के मुख्य अभियुक्त के रूप में कांग्रेश के थेकमलनाथ अभी हाल में ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री थे कितने सन 84 के सिखों की हत्या के जिम्मेदार कमलनाथ राजेश टाइटलर जैसे लोग कांग्रेसमें पूजनीय है इससे स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है सत्ता में मदहोश रही 70 साल तक कांग्रेश सत्ता छीनने से बौखला गई है उसे पद और कद की गरिमा का एहसास नहीं रहा इस घटना से पूरा देश नाराज है क्योंकि यह बीजेपी की पार्टी के प्रधानमंत्री नहीं है यह पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं और हर पार्टी के हर जाति हर धर्म के उपप्रधानमंत्री भारत वर्ष के हैं इन हालातों में चूक होना एक बहुत बड़ी साजिश को संदेश प्रदान कर रही है यह जांच का विषय है इसकी जांच होनी चाहिए और जो भी इसमें सम्मिलित हैं दोषी लोग उनको कड़ी से कड़ी सजा का प्रावधान हो
देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा SPG की सुरक्षा की पूर्ण व्यवस्था है देखता है लेकिन जिस राज्य में जाता है उस राज्य की भौगोलिक स्थिति वहां पर मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी होती है वही जगह था तय करता है और सुरक्षा प्रदान करने की बात करता है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को पंजाब के फिरोजपुर में रैली को संबोधित करने जाना था
जहां पर इस तरह की सुरक्षा में चूक हुई इसकी पूरी जिम्मेदारी पंजाब सरकार की है देश की जनता ऐसी चूक घटना को कभी सहन नहीं करेगा।
No comments:
Post a Comment