बबेरू, के एस दुबे । कोतवाली बबेरू में चल रहे परिवार परामर्श केंद्र में कुल चार मामले आए, जिनमें से एक का मुकदमा दर्ज करने का प्रस्ताव और मामलो में अगली तारीख दी गई। परिवार परामर्श केंद्र में काफी दिनों से बबेरू निवासी शिवकांति पुत्री ने अपने पति बब्बू सिंह पुत्र राम आसरे निवासी प्रयागराज पर दहेज की मांग पूरी न होने पर
कोतवाली में मौजूद परिवार परामर्श केंद्र के सदस्य |
मारपीट व ससुराल न ले जाने का आरोप लगाया। काफी प्रयास किया गया कि पति आ जाए, नोटिस भी भेजी गई। न आने पर रविवार को सदस्यो ने मुकदमा दर्ज करने का प्रताव करके कोतवाली भेजा गया। एक पुराने मामले में राकेश पत्नी राम देवी की पेशी हुई जो दोनो खुशी से रह रहे हैं। वहीं दो मामलो में अगली तारीख दी गई। इस मौके पर महिला कांस्टेबल सोनम, सदस्य सुधीर अग्रहरि, मीना भारती, सुनीता भारती, प्रीति चितांसी मौजूद रहीं।
No comments:
Post a Comment