चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। चुनाव नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार राय के पर्यवेक्षण, क्षेत्राधिकारी राजापुर एसपी सोनकर के मार्गदर्शन व प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी अजीत कुमार पाडेय के नेतृत्व में थाना पहाड़ी पुलिस बल व सीआरपीएफ कम्पनी ने थाना अन्तर्गत कस्बा पहाड़ी, हर्रा, कांटी, अरछा बरेठी, मिर्जापुर, हरिशनपुर, ममसी बुजुर्ग, गड़ौली में एरिया डॉमिनेशन करते हुए फ्लैग मार्च किया। ग्रामों में जन चौपाल लगाई। इस
समस्याएं सुनते डीएम। |
दौरान आम जनमानस से भयमुक्त होकर एवं स्वतंत्र रूप से मतदान करने की अपील की है। कोविड-19 का पालन करने के प्रति जागरुक किया है। भ्रमण के दौरान चित्रकूट पुलिस की पहल भरोसा के सम्बंध में अवगत कराते हुए पत्र बांटे गए।
No comments:
Post a Comment