बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने का दिलाया संकल्प
कमासिन, के एस दुबे । बुंदेलखंड जन अधिकार यात्रा ने भ्रमण करते हुए लोगों को भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया। यात्रा बांदा और चित्रकूट जिलों में घूमी, वहां पर जगह-जगह यात्रा का रोककर स्वागत किया गया। जन अधिकार यात्रा जहां-जहां गई, वहां-वहां उसका कारवां बढ़ता ही चला गया।
कस्बा कमासिन में जन अधिकार पार्टी के तत्वाधान में आयोजित 10 दिवसीय जन अधिकार यात्रा का जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। यात्रा में शामिल पदाधिकारियों ने लोगों से आवाहन किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार को जड़ से उखाड़ फेंके, ऐसा लोगों को संकल्प दिलाया गया। यात्रा बुंदेलखंड की 19 विधानसभाओं से गुजरतें हुए बेर्रावं से कमासिन होते हुए मऊ मानिकपुर, कर्वी से होते हुए अतर्रा में समाप्त होगी।
जन अधिकार यात्रा में शामिल पदाधिकारी व आमजन |
इस यात्रा के दौरान सभी विधानसभाओं में प्रदेश के सभी पदाधिकारी एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं ने बड़े जोश खरोश के साथ हिस्सा लिया और जगह-जगह फूल मालाओं से यात्रा का भव्य स्वागत किया। कस्बा कमासिन में भी इस रैली का कई जगह लोगों ने फूलमालाओं से स्वागत किया। 2022 में इस बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तन मन धन से सहयोग करने का संकल्प लिया। यात्रा में शामिल रहे प्रदेश अध्यक्ष रमेशचंद्र निषाद, शिवशरण कुशवाहा (पूर्व लोकसभा प्रत्याशी झांसी ललितपुर), कालीचरण कुशवाहा बुंदेलखंड प्रभारी, प्रदेश महासचिव बबलू ओमरे, जाहिद अली बुंदेलखंड प्रभारी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, पप्पू कोरी, कैलाश लोधी और हजारों की संख्या मे लोग काफिले मे शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment