गैरहाजिर अधिकारियों से किया गया जवाब तलब
स्वास्थ्य केंद्र महुआ का किया औचक निरीक्षण
बांदा, शमशाद खान । राज्य महिला आयोग ने महुआ ब्लाक परिसर में महिला जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान आयोग की सदस्य प्रभा गुप्ता ने पीड़ित शोषित और किसी समस्या से ग्रसित महिलाओं की शिकायतों को सुना गया। राज्य महिला आयोग सदस्य ने कहा कि योगी सरकार की मंशा के अनुरूप महिला सुरक्षा एवं स्वावलंबन हमारी प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार का अन्याय महिलाओं के साथ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों को सख्त सजा दिलाने का कार्य किया जा रहा है। इसलिए प्रत्येक माह जनपद स्तरीय जनसुनवाई का कार्यक्रम का आयोजन होता है।
स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने जातीं राज्य महिला आयोग सदस्य प्रभा गुप्ता |
जनसुनवाई कार्यक्रम में महिलाओं ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया। समस्याओं का निस्तारण कराए जाने का आश्वासन महिला आयोग सदस्य ने दिया। साथ ही महिला हितों के लिए सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक एवं जागरूकता कार्यक्रम जिला स्तरीय संबंधित अधिकारियों के साथ की। जिन विभागों का कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया, उनको जल्द से जल्द अपने कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। बैठक में अनुपस्थित सहित अन्य लापरवाह अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस निर्गत करने का आदेश दिया। जनसुनवाई के बाद स्वास्थ्य केंद्र महुआ का औचक निरीक्षण डिप्टी सीएमओ की मौजूदगी में किया। वहां मिली कमियों को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए। गैरहाजिर स्टाफ से जवाब तलब किया गया।
No comments:
Post a Comment