खागा/फतेहपुर, शमशाद खान । नगर के किशनपुर रोड पर खागा तहसील परिसर के कुछ ही दूरी पर अभी भी प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की फोटो लगे बोर्ड आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रही हैं। नगर पंचायत प्रसासन को भनक तक नहीं है।
किशनपुर रोड पर लगा बोर्ड। |
बता दें कि प्रदेश में चुनाव के चलते अचार संहिता लागू है। इसके बाद भी बोर्ड भाजपा का प्रचार करता दिख रहा है। सप्ताह बीतने के बाद भी किसी अधिकारी कर्मचारी कस ध्यान इस बोर्ड की तरफ नही गया। ईओ लालचंद्र ने बताया कि नगर में अभी भी अभियान चल रहा है। तत्काल हटाया जाएगा।
No comments:
Post a Comment