तिंदवारी, के एस दुबे । शासन द्वारा तीसरी लहर को देखते हुए कोरोना से बचाव के लिए 60 वर्ष या उससे ऊपर हेल्थ वर्कर्स के लिए प्रीकॉशन डोज लगवाने के लिए निर्देश दिए जा चुके है। जनपद में सभी जगह प्रीकाशन डोज की शुरुवात भी कराई जा चुकी है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिंदवारी में भी 60 प्लस और हेल्थ वर्कर्स को प्रीकाशन डोज लगाई जा रही है। तिन्दवारी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कस्बे के प्रतिष्ठित, सम्मानित राज वैद्य डा. वंशीधर गुप्ता के सुपौत्र व पुत्रवधु व नेत्र परीक्षण अधिकारी शोभित गुप्ता जी के माता-पिता जी द्वारा कोरोना की प्रीकॉशन डोज लगवाई गई। टीका लगवाने के बाद रेखा गुप्ता ने कस्बे की सभी पात्र महिलओं और पुरुषों से अपील की है कि
सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेते हुए बुजुर्ग व अन्य |
जिस तेजी से कोरोना की तीसरी लहर बढ़ रही है, खतरा उतना ही बढ़ता जा रहा है। पात्र व्यक्तियों को जल्द से जल्द अपनी बूस्टर डोज लगवा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा की हमे पिछली बार से सीख लेने की आवश्यकता है। सभी अपनी बूस्टर डोज की पात्रता चेक कर टीका जल्द से जल्द लागवाएं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिंदवारी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. दिनेश राजपूत ने बताया कि एक तरह पोलियो की तर्ज पर 45 टीमें घर घर जाकर टीका लगा रही है वही स्वाथ्य केंद्र में प्रीकाशन डोज की भी शुरुवात करा दी गई है। प्रभारी ने क्षेत्र के सभी जनमानस से अपील की है कि 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों को टीका और पात्र सभी प्रीकॉशन डोज वाले व्यक्ति जल्द से जल्द अपना टीकाकरण करवा लें।
No comments:
Post a Comment