सीओ सदर की अगुवाई में आयोजित हुआ पैदल मार्च
बांदा, के एस दुबे । सीओ सदर के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स ने जसपुरा क्षेत्र के अंतर्गत अति संवेदनशील ग्रामों में पैदल गश्त किया। साथ ही पुलिस ने लोगां से निर्भीक होकर मतदान के लिए प्रेरित किया।
चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के मद्देनजर एसपी अभिनंदन के निर्देशन पर क्षेत्राधिकारी सदर सत्यप्रकाश शर्मा एवं आईटीबीपी एसआई प्रदीप सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ जसपुरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नारायण, रामपुर, तंगा मऊ, गलौली, भाथा, नांदा देव, गौरीकला, अमारा आदि ग्रामों में फ्लैग मार्च किया। जहां उन्होंने संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान स्थल का भ्रमण कर वहां की व्यवस्थाएं परखीं। साथ ही गांव के
पैदल मार्च करते पुलिस व आईटीबीपी के जवान |
हिस्ट्रीशीटर, टॉपटेन अपराधी व गुण्डा प्रवृत्ति के अराजक तत्व सहित दबंग व्यक्तियों को आदर्श आचार संहिता का पालन करने और चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न करने की चेतावनी दी गई। सीओ सत्यप्रकाश शर्मा ने गरीब कमजोर व्यक्तियां को निर्भीक होकर मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर पुलिस प्रशासन को तुरंत सूचित करें। सूचना मिलने पर उनकी समस्या का समाधान तत्काल प्रभाव में किया जाएगा। पैदल गश्त के दौरान जसपुरा थानाध्यक्ष सहित पुलिस व आईटीबीपी के जवान मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment