चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। भारत सरकार के दिशा निर्देशो के अनुपालन में रविवार को पूर्वान्ह 11 बजे जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणो की आहूति देने वाले शहीदो की स्मृति में दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। कलेक्ट्रेट सभागार में एडीएम कुंवर बहादुर सिंह, एडीएम न्यायिक वंदिता श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा जनपद के सभी तहसील, ब्लाकों में दो मिनट का मौन रखा गया तथा महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहीदों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किए गए।
शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि देते अधिकारीगण।
पुलिस ने शहीदो को दी श्रद्धांजलि
चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार राय ने क्षेत्राधिकारी कार्यलाय हर्ष पांडेय की उपस्थिति में‘ शदीह दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम में प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की याद में अधिकारी, कर्मचारियों के साथ दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसी क्रम में थाना, चौकी प्रभारियों ने कर्मचारियों के साथ मौन धारण किया है।
No comments:
Post a Comment