नवाब टैंक परिसर की सफाई कराने के ईओ को निर्देश
आयुक्त ने नवाब टैंक परिसर का किया निरीक्षण
बांदा, के एस दुबे । मंडलायुक्त दिनेश कुमार सिंह ने गुरुवार को नवाब टैंक परिसर का घूम-घूमकर निरीक्षण किया। आयुक्त ने नगर पालिका ईओ को नवाब टैंक परिसर की सफाई कराए जाने के साथ ही मार्गों को चौड़ीकरण किए जाने की बात कही। आयुक्त ने अपर जिलाधिकारी और नगर पालिका ईओ को निर्देश दिए हैं कि दो दिनों तक शहर में वृहद तरीके से सफाई अभियान चलाया जाए। आयुक्त ने कहा कि अगर कोई बाहरी व्यक्ति आए तो उसको यह महसूस हो कि शहर साफ है।
नवाब टैंक परिसर का निरीक्षण करते आयुक्त दिनेश कुमार सिंह |
आयुक्त श्री सिंह ने गुरुवार को नवाब टैंक के सौन्दर्यीकरण कार्य का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ईओ नगर पालिका को निर्देश दिये कि नवाब टैंक परिसर की साफ-सफाई कराई जाए। मन्दिर तक आने-जाने वाले मार्ग का चौड़ीकरण कर सौन्दर्यीकरण कराया जाए। जिला उद्यान अधिकारी को घास लगाने के निर्देश देते हुए आयुक्त ने कहा कि 25 जनवरी तक यह कार्य अवश्य पूरा कर लिया जाए। शहर के मुख्य मार्गों पर साफ-सफाई रखी जाए जिससे यहां आने वाले आगन्तुकों को शहर साफ-सुथरा नजर आए। उन्होंने अपर जिलाधिकारी तथा ईओ नगर पालिका को निर्देश दिये कि पूरे शहर में दो दिनों तक कर्मचारी लगाकर वृहद स्तर पर सफाई कार्य कराएं। इसके साथ ही गन्दगी के 100 स्पाटों का वीडियो बनाकर भेजें, ताकि गन्दगी करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जा सके। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी, विकास प्राधिकरण सचिव आरपी द्विवेदी, ईओ नगर पालिका बुद्धिप्रकाश, जिला क्रीड़ा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment