चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। कामदगिरि स्वच्छता समिति के तत्वावधान में कामतानाथ परिक्रमा में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के दूसरे रविवार को वृहद सफाई कार्य किया गया। इस अभियान के प्रेरणा स्रोत जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल के मार्ग दर्शन में स्वच्छता अभियान सफलतापूर्वक चलाया गया। यह अभियान पूरे परिक्रमा क्षेत्र के पांच किमी के अंतर्गत चलाया जा रहा है। इस पुनीत कार्य में जो श्रद्धालु जन श्रमदान करना चाहते हैं, वह प्रत्येक
सफाई करते पदाधिकारी। |
रविवार को सुबह नौ बजे से परिक्रमा में पहुँच कर सफाई अभियान में सहभागिता कर सकते हैं। सफाई अभियान में प्रमुख रूप से कामदगिरि स्वच्छता समिति के अध्यक्ष राकेश केसरवानी, शंकर यादव महामंत्री, उपाध्यक्ष अंजू वर्मा, चित्रकूट नगर परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी व तहसीलदार श्रीनारायण सिंह, स्वच्छता प्रभारी प्रभात सिंह छोटू पटेल, विवेक सिंह, संजय यादव, सीताराम आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment