शिकोहाबाद / फ़िरोज़ाबाद, विकास पालीवाल । बालाजी मंदिर के निकट स्थित एफ.एस. विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय स्काउट एण्ड गाइड कैम्प का आयोजन किया गया , जिस में मुख्य अतिथि के रूप में यूनिवर्सिटी के कुलपति डाॅ0 संजीव भारद्वाज रहे । शिविर में 10 टोलियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें प्रथम स्थान पर शीवा के नेतृत्व में रानी लक्ष्मीबाई टोली रहीं एवं द्वितीय स्थान पर अपर्णा सक्सैना के नेतृत्व में कल्पना चावला टोली रही एवं तृतीय स्थान पर
शुभम् उपाध्याय के नेतृत्व में जनरल विपिन रावत टोली रही । अच्छे अनुशासन के लिए अपर्णा सक्सैना को पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम का समापन डीम्ड विश्वविद्यालय के प्रबन्धक नितिन यादव की अध्यक्षता में किया गया। इस मौके पर कुलसचिव समेत समस्त स्टाफ तथा स्काउट के कोमल सिंह यादव आदि उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment