संत तुलसी पब्लिक स्कूल इंदिरा नगर में लगाया गया कैंप
बांदा, के एस दुबे । कोरोना की तीसरी लहर से बचाने के लिए बच्चों का कोविड टीकाकरण अभियान तेजी के साथ संचालित किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से संत तुलसी पब्लिक स्कूल इंदिरा नगर में मंगलवार को कैंप का आयोजन किया गया, इसमें 15 से 18 आयु वर्ग के एक सैकड़ा बच्चों का टीकाकरण किया गया। इसके पूर्व 7 व 8 जनवरी को भी टीकाकरण का कार्य किया गया था।
कैंप में बच्चों का टीकाकरण करती स्वास्थ्य कर्मी |
स्वास्थ्य विभाग की टीम में सीएमओ डा. अनिल कुमार श्रीवास्तव और एलएचबी राधा सिस्टर के नेतृत्व आई शन्नो देवी व देवकुंवर जी द्वारा टीकाकरण का कार्य किया गया। कोविन एप पर पंजीयन के लिए पालक की सहमति, छात्र-छात्राओं का आधार कार्ड व मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी द्वारा को वैक्सिन की पहली खुराक 15 से 18 वर्ष के बच्चों को लगाई गई। टीकाकरण विद्यालय के प्रबन्धक संत कुमार गुप्ता, डा. जगदीश चंसौरिया, निदेशक जगनायक यादव, उप प्रधानाचार्या श्रीमती नम्रता अग्रवाल व टीकाकरण प्रभारी सरोज गुप्ता सहित शिक्षक शिक्षिकाओं की देख-रेख में कराया गया। संत तुलसी पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के अभिभावकों से अनुरोध है कि अपने बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित कर करोना संक्रमण से बचाव करें। टीकाकरण के लिए उम्र का निर्धारण आधार कार्ड में अंकित जन्मतिथि के अनुसार ही मान्य होगा। संत तुलसी पब्लिक स्कूल के अभिभावकों, छात्र-छात्राओं को वाट्सएप के माध्यम से भी सूचित किया गया है।
No comments:
Post a Comment