श्रीराधे कृश्ण शिवालय घुरौंडा में आयोजित हुआ कार्यक्रम
बांदा, के एस दुबे । श्रीराधे कृष्ण शिवालय प्रांगण घुरौंड़ा में संचालित गुरुकुल में शिष्यों व आचार्यों को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अखण्ड भारत विप्र एकता मंच के जिला प्रभारी अमित पाण्डेय ने गुरुकुल में शिक्षारत शिष्यों को शिक्षण सामग्री देकर सम्मानित किया। नव वर्ष में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि ऋतेश त्रिपाठी ने गुरुजनों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में देशभक्ति गीत पर प्रस्तुति देकर शिष्यों
गुरुजनों को सम्मानित करती छात्रा |
ने समा बांधा। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य उदित नारायण शुक्ल ने की। इन्होंने सभी छात्रों को एकसूत्र में बांधकर ग्रामीण परिवेश में रहकर भी उच्च शिक्षा के संकल्प को साकार किया है। कार्यक्रम में उभरते भारत की तस्वीर पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें सभी शिष्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में मौजूद वक्ताओं ने अपने विचार रखे। इस दौरान महेंद्र तिवारी, कुलदीप तिवारी, संजय शुक्ला व ग्राम प्रधान समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment