अपने दम पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी लोजपा : धर्मेंद्र
फतेहपुर, शमशाद खान । किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव धर्मेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में जनपद के दो दर्जन से अधिक लोगों ने लोक जन शक्ति पार्टी रामविलास की सदस्यता ग्रहण की।
पार्टी में शामिल होने वाले लोगों को सदस्यता दिलाते धर्मेंद्र मिश्रा। |
रविवार को लोक जनशक्ति पार्टी किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव धर्मेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में जनपद के दो दर्जन से अधिक महिलाओं व पुरुषों ने प्रदेश कार्यालय पहुंचकर लोजपा में आस्था व्यक्त करते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। राष्ट्रीय महासचिव धर्मेंद्र मिश्रा द्वारा सभी को सदस्यता पत्र व पार्टी का पटका पहनाकर सदस्यता ग्रहण कराई गई व स्वागत किया गया। किसान मोर्चा राष्ट्रीय महासचिव ने बताया कि लोक जनशक्ति पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा विधानसभा चुनाव 2022 में किसी भी दल से गठबंधन न करते हुए अपने दल पर चुंनाव लड़ने का निर्णय किया गया। प्रदेश अध्यक्ष मणि शंकर पांडेय के नेतृत्व में पार्टी जनपद की सभी छह विधानसभा समेत प्रदेश की सभी सींटों पर प्रत्याशी उतारकर चुंनाव लड़ने का काम काम करेगी और जीत हासिल करेगी। उन्होने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद लोजपा एक बड़ी ताकत बनकर उभरेगा। इस मौके पर कमलाकांत, नरेंद्र यादव, सरोज गुप्ता, पिंकी सिंह, शालिनी सिंह, पूनम, शिवबली, धीरेंद्र अवस्थी आदि रहे।
No comments:
Post a Comment