राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा
बबेरू, के एस दुबे । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी व महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी गजेंद्र सिंह पटेल के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने नारे बाजी करते हुए प्रदेश में पल्स और अन्य कंपनियों द्वारा जमा कराया गया निवेशकों का धन वापस कराए जाने की मांग की है। राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा गया।
सदस उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी व महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी गजेंद्र सिंह पटेल के नेतृत्व में सैकड़ों की तादाद में लोग नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर जा पहुंचे। राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह को सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि उत्तर प्रदेश में पल्स आदि कंपनियों ने करोड़ों लोगों का
एसडीएम को ज्ञापन सौंपते कांग्रेसी |
रुपया आरडी व एफडी, और अन्य योजनाओं का लालच देकर जमा कराया। गरीब व सामान्य वर्ग के लोगों ने अपने बेहतर भविष्य व बेटियों की शादी आदि के लिए अपनी मोटी कमाई जमा कर दी। समय पूरा होने के बाद निवेशकों को धन नहीं मिल पा रहा है। पिछली सरकारों ने ऐसे लोगों की कोई सुधि नहीं ली। 1200000 कर्मचारी भी इससे प्रभावित हैं फिक्स डिपाजिट व सामान्य खातों में जमा कराए गए पैसों के लिए लोग चार-पांच सालों से सहारा के चक्कर लगा रहे लेकिन उनका पैसा नहीं मिल पा रहा है। ब्रांच जाने पर वहीं मौजूद लोग पैसा मिल जाएगा कहकर डाल देते हैं। गरीब व सामान्य स्तर के लोगों ने बेहतर भविष्य व बेटियों की शादी आदि के लिए अपनी मोटी कमाई में जमा कराया जो निश्चित मियांद पूरा होने के बाद भी सालों से उनका पैसा वापस नहीं मिल पा रहा है। कहा कि ग्रुप में अपनी दो कंपनियों एस,आई, आर, ई ,सी ,एल ,और एस ,एच, आई, सी, एल, के जरिए 225 करोड़ निवेशकों का 24000 हजार करोड़ जुटाए इसके बाद इन पैसों का कैसे कहीं इस्तेमाल किया गया इसका कोई रिकर्ड नहीं है। जब सेबी ने जांच शुरू की तो पता चला कि कई निवेशक फर्जी थे बाकी कंपनी का दूर-दूर तक पता नहीं था। पल्स ग्रुप की कंपनी रियल एस्टेट की कंपनी में प्लाटिंग व हाउसिंग की स्कीम के तहत पैसा जमा किया गया। सेबी द्वारा 22 अगस्त 2014 को बंद किया गया। सेबी ने आरोप लगाया कि आर, डी, एफ, डी, के नाम से लोगों से अवैध पैसा ले रहे हैं। ज्ञापन सौंपने के दौरान आदित्य स्वरूप पांडे प्रदेश महासचिव किसान कांग्रेस, सुरेश सिंह, दिनेश सिंह, माता बादल, रामकिशोर, राजेंद्र अवस्थी, रामकिशोर, हरि प्रकाश, कमलेश कुमार, सुशील कुमार, हरिशंकर साहू,व, रामस्वरूप निषाद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment