नरैनी, के एस दुबे । विकास खण्ड के ग्राम पंचायत संग्रामपुर के मजरा बीरम पुर के ग्रामीणों के द्वारा ग्राम पंचायत के बाहर मुद्दों को लेकर बैनर लगाकर चुनाव ना करने का संग्राम छोड़ दिया था। उसी मामले को संज्ञान मे लेकर नरैनी उप जिलाधिकारी रावेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे तथा गांव के लोगों की समस्याओं को सुना और चुनाव आयोग का हवाला देते हुए समझाया की चुनाव के बाद सारे गांव की समस्याओ का वरिता के साथ निवारण किया जायेगा। सभी
बीरमपुर गांव में ग्रामीणों के बीच बैठे एसडीएम |
ग्रामीणों से मतदान अवश्य करने को कहा। उनके साथ अतर्रा तहसीलदार ने भी मौके पर पहुंच कर स्थलीय निरीक्षण किया है और साथ ही गांव के लोगों को चुनाव बाद उनकी समस्या सड़क पानी, बिजली को दूर करने के लिए आश्वाशन दिया। वहीं उप जिलाधिकारी रावेंद्र कुमार से बात करने पर उन्हों ने बताया कि वहा की सड़क की गम्भीर समस्या है जो चुनाव के बाद जल्द से जल्द बनवाई जाएगी। बताते चलें पूरा मामला यह है कि नरैनी विधनसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत संग्रामपुर के मजरा के लोगों ने गांव के बाहर बैनर लगाकर अपनी समस्याओ के साथ गांव में सड़क पानी बिजली न होने पर नेताओं व चुनावधिकारियो को गांव में ना आने को कहा तथा चुनाव में वोट न लेने का फैसला किया था।
No comments:
Post a Comment