क्रिकेट टूर्नामेंट समापन पर की गई अपील
टूर्नामेंट का मैच बगेहटा गांव की टीम ने जीता
बबेरू, के एस दुबे । क्रिकेट टूर्नामेंट अहार के समापन पर मुख्य अतिथि यादव महासभा अध्यक्ष ने पुरस्कार वितरण कर नशामुक्त होने की अपील की। अहार गांव में हो रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय यादव महासभा के जिलाध्यक्ष देवराज यादव ने सभी के उत्तम स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दी। बबेरू बनाम बगेहटा के मध्य हुये मैच में बगेहटा टीम के बेहतरीन प्रदर्शन से हुई जीत के लिए
विजेता को शील्ड प्रदान करते अतिथि देवराज यादव |
बगेहटा टीम के कप्तान व सभी पदाधिकारियों को शील्ड देकर सम्मानित किया। इस मौके मुख्य अतिथि देवराज यादव ने सम्बोधित करते हुए उपस्थित ग्राम व क्षेत्र वासियों को कोरोना गाइड लाइन के प्रति जागरूक किया। सभी को नशामुक्ति अभियान के लिए जागरूकता संदेश देते हुए शपथ दिलाई। इस मौके पर एके सुमन पूर्व असिस्टेंट कमांडेंट सीआरपीएफ, अशोक यादव, अभिनन्दन यादव, सामवेद यादव, विनीत कुशवाहा, कार्यक्रम के आयोजक रामनरेश यादव, छेदीलाल यादव, ओमप्रकाश यादव, रावेन्द्र, सोनू, आशीष, बुधविलाश, स्वस्तम, शिवम, चिक्कू, युवराज, दीपक, बल्लू, संदीप आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment