समावेशी, सहभागिता, सुगमता से मतदान का आवाहन
मतदाताओ को दिए कार्ड, बीएलओ, प्रतियोगी छात्र-छात्राएं सम्मानित
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता व शपथ ग्रहण समारोह कलेक्ट्रेट परिसर में संपन्न हुआ।
जिलाधिकारी ने समावेशी, सुगम, सहभागी की नीतियों का पालन करते हुए अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाए जाने की परंपरा से लोकतंत्र की जड़ें मजबूत होती है। लोकतंत्र सिखाता है कि मतदान करें और दूसरे को भी कराएं। उन्होंने कहा सी विजिल एप्स के माध्यम से पारदर्शिता लाई जा रही है। सभी लोग बढ़चढ़ कर भाग ले यह सब की भागीदारी है। जहां पर मतदान कम है वहां पर भी जाकर प्रेरित किया जाए। निर्भीक एवं स्वतंत्र मतदान करें। उन्होंने बताया कि सेंटर पैरामिलिट्री आ गई है।
पुरस्कृत करते डीएम। |
जिससे निर्भिक होकर मतदान कर सकते हैं। इस दौरान मतदान की शपथ दिलाई। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जो लोग शपथ लिए हैं उसे अक्षरशः पालन किया जाए। लोकतंत्र की मजबूती के लिए शत प्रतिशत मतदाता बनकर मतदान भी करना है। इसी क्रम में मइयादीन पटेल स्वीप आइकन, शंकरलाल गुप्ता दृष्टि संस्थान, अतुल कुमार श्रीवास्तव स्वीप आईकन के लोगों ने प्रेरित किया। अनुरंजना सिंह, लालमन, लक्ष्मी ने कठपुतली नाच के माध्यम से मतदाता जागरूकता किया। सीआईसी के छात्र ने मतदाता गीत प्रस्तुत किया। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने आठ नवोदित मतदाताओ को वोटर कार्ड वितरण किया। छह बीएलओ, स्वीप टीम के छह सदस्य, पोस्टर, गीत, स्लोगन प्रतियोगिता के 16 छात्र, छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर एडीएम वि.रा. कुंवर बहादुर सिंह, एडीएम न्यायिक वंदिता श्रीवास्तव, एसडीएम कर्वी पूजा यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, सुरेश प्रसाद आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment