टिकट के लिए पूर्व सीएम के पुत्र राजवीर सिंह के सम्पर्क में
फतेहपुर, शमशाद खान । विधानसभा चुनाव 2022 में जनपद से बसपा को छोड़कर किसी भी राजनैतिक दल से प्रत्याशी तय न किए जाने से जहां आम जनमानस में असमंजस्य की स्थिति है वहीं सत्ताधारी दल भाजपा से भी प्रत्याशी की घोषणा न होने से भाजपा समर्थक भी उहापोह में है। जनपद की सभी 6 विधानसभाओं में भाजपा व सहयोगी दलों के विधायक काबिज़ होने की वजह से सत्ताधारी दल के लिए जनपद की सभी सीटे जींतना प्रतिष्ठा का विषय हैं। किसी भी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार की अधिकृत घोषणा न होने से कार्यकर्ता व उनके समर्थक बेहद उत्साहित है और अपना अपना दावा पेश कर रहे हैं। जिसके क्रम में भाजपा में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे व लोधी समाज ने नेता रघुवीर लोधी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह, संगठन महामंत्री सुनील बंसल से मिलकर 240 सदर विधानसभा से प्रत्याशी बनाए जाने के लिए दावेदारी पेश की
भाजपा नेता रघुवीर सिंह लोधी। |
है। 1982 से भाजपा से जुड़ने वाले राघुवीर लोधी ने बताया कि 1982 में कांधी ग्राम से प्रधान बने थे। जिसके बाद युवा मंगल दल अध्यक्ष रहे। 1990 में खादी ग्रामोद्योग लिमिटेड अध्यक्ष व सभापति समेत लोधी समाज के अध्यक्ष रहे। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह से करीबी रहे रघुवीर लोधी ने बताया कि टिकट को लेकर उनके द्वारा पूर्व सीएम कल्याण सिंह के पुत्र राजवीर सिंह से भी मुलाकात कर दावेदारी पेश की गई हैं। प्रदेश सरकार के सहकारिता विभाग के डीसीएफ डायरेक्टर पद के अलावा रेलवे में सलाहकार के पद पद आसीन राघुवीर लोधी ने बताया कि सदर विधानसभा से लगभग 60 हज़ार लोधी समाज के सर्वमान्य नेता है। उन्हें टिकट मिलने से अन्य जनपदों के लोधी समाज के लोगों में भाजपा के प्रति अच्छा संदेश जाएगा। जिसका पार्टी को अन्य जिलों की विधानसभा सींटो पर भी लाभ मिलेगा। उन्होने बताया कि केंद्र व प्रदेश में भाजपा सरकार होने से विकास के पथ पर जनपद आगे बढ़ा है। सदर विधानसभा में बड़ी सँख्या में विकास कार्य किये जाने शेष है। टिकट मिलने पर उनके द्वारा जीत दर्ज कर सदर क्षेत्र का विकास कराया जायेगा। जनपद की सबसे हाई प्रोफाइल सदर विधानसीट से वर्तमान में भाजपा के विक्रम सिंह दो बार के विधायक है। विधायक विक्रम सिंह के अलावा पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी, भाजपा नेता व ब्लाक प्रमुख अमित तिवारी के बड़े भाई संतोष तिवारी, पूर्व ब्लाक प्रमुख हसवा अक्षय लोधी प्रमुख रूप से उम्मीदवारी पेश कर रहे हैं। वहीं राघुवीर लोधी ने बताया कि उन्होंने शीर्ष नेतृत्व से मिलकर टिकट की दावेदारी पेश की है जिस पर उन्हें आश्वासन दिया गया है। साथ ही बताया कि उन्हें आलाकमान पर विश्वास है। यदि उन्हें टिकट मिलता है तो वह सदर सीट पर एक बार फिर से भगवा लहराने का काम करेंगे।
No comments:
Post a Comment